बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कंगन घाट पर नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, एक-दूसरे को बचाने में हुआ हादसा - पटना गंगा नदी में 3 युवक डूबे

राजधानी पटना के कंगन घाट (Kangan Ghat) पर गंगा (Ganga) स्नान के दौरान तीन युवक डूब गए. युवकों के डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया है.

तीन युवक डूबे
तीन युवक डूबे

By

Published : Jul 4, 2021, 9:10 PM IST

पटना:नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश(Rain in Bihar) के बाद नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट (Kangan Ghat) पर गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूब गए. युवकों के डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें-Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

नदी में डूबे 3 युवक
बताया जाता है कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव होने के कारण तीनो युवक गंगा नदी में एक साथ एक दूसरे को बचाने में डूब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौक थाना की पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है. तीनों युवकों की पहचान बेगमपुर निवासी ईशु, राहुल और गणेश के रूप में हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में घुसा पानी
बता दें कि बारिश के कारण कई जिले की स्थिति बेहद खरीब हो गई है. बेतिया के कटरा के बकूची, अन्दामा, पतारी, नवादा, भवानीपुर और बर्री में भी कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. चौर के अंदर भी पूरा पानी भरने लगा है. जिसके लेकर लोगों के बीच बाढ़ का दहशत बढ़ गया है. बागमती नदी के लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद बकुची और बेनीबाद सड़क पर कई जगहों पर कटाव काफी तेजी से हो रहा है‌. पतारी के स्कूलों में भी पानी प्रवेश कर चुका है.

रोते-बिलखते परिजन

ये भी पढ़ें-Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा
वहीं, बागमती नदी के पीपा पुल की दोनों तरफ पानी चढ़ चुका है. लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. जिससे 14 पंचायत के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. बाढ़ के पानी में चचरी पुल ध्वस्त हो गया है. आने-जाने के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details