नयी दिल्ली/पटनाः कर्नाटक के बेंगलुरु से बुधवार को बिहार के दानापुर तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने वाली थी. लेकिन तीनों ट्रेन कर्नाटक से बिहार के लिए रवाना नहीं हुई. सुबह 9 बजे, 12 बजे और दोपहर तीन बजे यह ट्रेनें दानापुर के लिए खुलने वाली थीं. ट्रेन नहीं खुलने से बिहारी मजदूरों में काफी नाराजगी दिखी. वहीं, लॉकडाउन में बिहारी मजदूर कई दिनों से कर्नाटक में फंसे हैं. वह हर हाल में अपने घर जाना चाहते थे.
वहीं, कर्नाटक सरकार पर अब बिहार के विपक्षी दल लगातार हमला बोल रहे हैं. विपक्षी दल आरोप लगा रहा है कि बिहारी मजदूरों को जान बूझकर कर्नाटक सरकार परेशान कर रही है.
कर्नाटक से बिहार के लिए रवाना नहीं हुई ट्रेन
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने प्रवासी मजदूरों की चिंता की है. कर्नाटक सरकार ने करीब 1600 करोड़ रुपये का इंतजाम प्रवासी मजदूरों के लिए किया है. कर्नाटक सरकार बिहारी मजदूरों को पैसा, खाना भी दे रही है और उनके रहने का भी इंतजाम किया है.