पटना: जिले के बिहटा में ढ़ाई करोड़ रुपये के गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी कर टैंकर के तहखाने से 25 क्विंटल गांजा बरामद किया है.
पटना: ढाई करोड़ रुपये के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - पटना समाचार
जिले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ढ़ाई करोड़ रुपये के गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराध इकाई की टीम गिरफ्तार हुए तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
करोड़ों रुपये का गांजा बरामद
पटना से सटे बिहटा में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई टीम ने नेउरा ओपी थाना के समीप छापेमारी कर करोड़ों रुपये के गांजा से लदे ट्रैकर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर भोजपुर के आरा जाने वाले थे. पुलिस टीम ने करीब 12 घण्टे के अथक प्रयास के बाद खगौल मुख्य मार्ग पर पहुंचकर इसको पकड़ा.
तीन तस्कर गिरफ्तार
पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही वेस्ट बंगाल की नंबर वाली (WB-11-B_0625) ट्रैंकर चकमा देकर निकल गई. वहीं टीम ने इस टैंकर का पीछा करके नेउरा ओपी के समीप पकड़ा. टैंकर में बैठे कुछ लोग गाड़ी से कूदकर भाग निकले. वही पुलिस टीम ने तीन तस्कर को धर दबोचा. वहीं टैंकर के अंदर बने चार तहखाने में करीब 25 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने में लगी हुई है.