बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव में जीत के बाद लालू यादव से मिले 3 विधायक - रिम्स पेइंग वार्ड

शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो प्रसाद यादव से 3 विधायक मिले. विधायकों ने मिलकर लालू यादव का हाल जाना. विधायकों ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि लालू यादव को जल्द जमानत मिलेगी.

ranchi

By

Published : Oct 27, 2019, 8:35 AM IST

रांची/पटना: बिहार में हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के बेहतर प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को लालू यादव से 3 विधायक मिलने पहुंचे. नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम, आरा के विधायक नवाज आलम और महिशी के विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर लालू यादव से मुलाकात की.

लालू के स्वास्थ्य में गिरावट
मुलाकात करने के बाद विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, जहां उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही उनके बेहतर इलाज के लिए कामना की. वहीं, विधायक अब्दुल गफूर ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हम लोगों को गरीबों के बीच सेवा करने के दिशा-निर्देश दिए ताकि पार्टी की सिद्धांत लोगों के बीच बरकरार रहे.

रिम्स में ही छठ मनाएंगे लालू

रिम्स में ही छठ मनाएंगे लालू
विधायक अब्दुल गफूर ने बताया कि लालू यादव इस बार भी छठ रिम्स में ही मनाएंगे, लेकिन हम लोगों को भी उम्मीद है और न्यायालय पर भरोसा है कि आने वाले समय में लालू यादव लोगों के बीच रहेंगे. वहीं, उनसे मिलने पहुंचे दूसरे मुलाकाती आरा के विधायक डॉ. नवाज आलम ने कहा कि जिस प्रकार से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है. इससे हम लोगों को काफी चिंता है. इसीलिए हम सरकार और कोर्ट से आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द उन्हें जमानत मिले. वहीं, उन्होंने रिम्स प्रशासन से भी आग्रह करते हुए कहा कि राजनीतिक कैदी लोगों की आवाज होते हैं, इसीलिए उन्हें हर सुख सुविधा प्रदान कराई जाए.

ये भी पढ़ें:आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा, CM ने कहा- मजदूरों की आवाज बनेगी सरकार

विधायक ने उठाया रिम्स प्रबंधन पर सवाल
विधायक नवाज आलम ने रिम्स प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 3 सप्ताह से लालू यादव के डॉक्टरों के द्वारा मेडिकल बुलेटिन तक जारी नहीं किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से सरकार के गलत मंशा को दर्शाता है. बता दें कि लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इसी को लेकर लालू यादव से 3 लोगों को मिलने की अनुमति कोर्ट द्वारा दी जाती है, जिसको लेकर इस शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर से नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम, आरा के विधायक नवाज आलम और महिशी के विधायक अब्दुल गफूर ने भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details