रांची/पटना: शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इस दिन लालू यादव को 3 लोगों से जेल मैनुअल के तहत मिलने की अनुमति मिलती है. जिसके मद्देनजर इस शनिवार लालू यादव से मिलने शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली, पूर्व विधायक मंगीता देवी और राज्यसभा सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता पहुंचे.
ये भी पढ़ें-3 महीने पहले चोरी हुई थी संगमरमर से बनी भगवान की मूर्ति, पुलिस ने किया तालाब से बरामद
एनडीए सरकार पर बोला हमला
पूर्व विधायक मंगीता देवी ने लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिहार में छल कपट कर महागठबंधन को सरकार में आने से रोका गया है. सत्ता का दुरुपयोग कर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई गई है.
राजद के वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली और राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही साथ उनके चिकित्सक डॉक्टर उमेश प्रसाद भी लालू यादव का स्वास्थ जांच करने पेइंग वार्ड के अंदर मौजूद हैं.