बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अलग-अलग घटना में तीन की मौत - अलग-अलग घटना में तीन की मौत

राजधानी के पालीगंज प्रखंड में जहां एक व्यक्ति की आहर में गिरने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

पटना के पालीगंज की खबर

By

Published : Sep 23, 2019, 11:05 PM IST

पटना:राजधानी के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत तोरणी पंचायत में शौच करने के दौरान आहर में पैर फिसलने के बाद गहरे पानी मे डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान 45 वर्षीय काशी बिंद के नाम से की गई है. काशी बिंद शौच करने के लिए गांव के बाहर आहर पर गया था. इसी बीच पैर फिसलने के कारण आहर के गहरे पानी में वह गिर गया. आहर में डूबता देख एक महिला ने शोर भी मचाया. जिसके बाद वहां लोग जुट गए और गोताखोर की मदद से उसे पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पालीगंज में तीन लोगों की हुई मौत

परिजनों को मिला मुआवजा
एक स्थानीय ने घटना को लेकर बोला कि सरकार दावे कर रही है की हर घर को शौचालय उपलब्ध कराया गया है, लेकिन फिर भी लोग खुले में शौच करने के लिए घर से बाहर जाते हैं. उधर, पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये मुहैया कराया है.

स्कॉर्पियो की टक्कर से दो की मौत
राजधानी के रानीतलाब थाना अंतर्गत बघाकोल गांव के पास पालीगंज सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दो बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जा में कर लिया.

चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना के बाद मृतकों के परिजन हंगामा करने लगे. जिन्हें समझा बुझाकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. चूंकि स्कार्पियो चालक मौके से फरार है इसलिए पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

परिजनों ने दर्ज कराया केस
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रानीतलाब थाना के पतुत गांव के रहने वाले थे. एक का नाम जय प्रकाश शर्मा बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे का धर्म नाथ रविदास. दोनों गांव से बिहटा कुछ सामान लाने जा रहे थे. मृतक जय प्रकाश शर्मा के परिजनों ने वाहन मालिक सहित चालक पर केस दर्ज कराया है. ऐसे में पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details