बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 8 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि - Corona in Patna AIIMS

एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

Patna AIIMS
Patna AIIMS

By

Published : Jan 20, 2021, 9:12 PM IST

पटना: एम्स में बुधवार को 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई, जबकि 8 नए लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. फिलहाल सभी संक्रमितों का इलाज जारी है.

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में राजेन्द्र नगर के 78 वर्षीय रामा प्रसाद, कोईलवर के 55 वर्षीय प्रेमनाथ पांडे, भोजपुर के 60 वर्षीय यमुना प्रसाद राय की मौत हो गयी है. वहीं, बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नए मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें सिवान, गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, धनबाद, वैशाली के मरीज शामिल है.

ये भी पढ़ें:पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 4 नए मरीजों की पुष्टि

इसके अलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दिया है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में एनएमसीएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ और कोरोना वारियर डॉ. वीणा कुमारी सिन्हा भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details