पटना: एम्स में बुधवार को 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई, जबकि 8 नए लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. फिलहाल सभी संक्रमितों का इलाज जारी है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में राजेन्द्र नगर के 78 वर्षीय रामा प्रसाद, कोईलवर के 55 वर्षीय प्रेमनाथ पांडे, भोजपुर के 60 वर्षीय यमुना प्रसाद राय की मौत हो गयी है. वहीं, बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नए मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें सिवान, गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, धनबाद, वैशाली के मरीज शामिल है.