पटना: पटना एम्स में मंगलवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौतहो गई. तीनों लोग पटना के रहने वाले थे. जबकि 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजोंको एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
इसे भी पढ़े:बिहार के एक पंचायत जहां 27 दिनों में हुई 36 मौतें, अब जागा प्रशासन
एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक शास्त्री नगर की 39 वर्षीय जोली धर, कंकड़बाग की 74 वर्षीय इंद्रा प्रसाद और खगौल की 58 वर्षीय बसंती सिंह की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 19 मरीज समेत नालंदा, गया, वैशाली, औरंगाबाद, भागलपुर, मधुबनी समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
इसे भी पढ़े:बिहार में महाजगंलराज, जालसाज सत्ता में बैठकर छुपा रहे मौत के आंकड़े: लालू यादव
25 लोगों ने कोरोना को दिया मात
इसके अलावे एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्डमें भर्ती किया गया है. मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 257 मरीजों का इलाज चल रहा है.