बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब, पैक्स अध्यक्ष समेत नशे में 3 गिरफ्तार - बोरिंग रोड स्थित प्रांजल अपार्टमेंट

थानाध्यक्ष नीरज कुमार के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बोरिंग रोड इलाके के प्रांजल अपार्टमेंट के फ्लैट में कुछ लोग के शराब पी रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. फ्लैट के अंदर बिक्रमगंज के पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार के साथ तीन लोग शराब के नशे में पाए गए.

नशे की हालत में पैक्स अध्यक्ष
नशे की हालत में पैक्स अध्यक्ष

By

Published : Feb 29, 2020, 8:21 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित प्रांजल अपार्टमेंट एक फ्लैट से पैक्स अध्यक्ष के साथ 3 लोग शराब पीते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

गुप्त सूचना के आधआर पर की गई छापेमारी
श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बोरिंग रोड इलाके के प्रांजल अपार्टमेंट के फ्लैट में कुछ लोग के शराब पी रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. फ्लैट के अंदर बिक्रमगंज के पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार के साथ तीन लोग शराब के नशे में पाए गए. मौके से पुलिस ने शराब की बोतल के साथ-साथ कई सामान बरामद किए.

नशे की हालत में पैक्स अध्यक्ष के साथ 3 गिरफ्तार

नशे में टल्ली पैक्स अध्यक्ष सहित 3 लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में बिक्रमगंज के पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, दीपक कुमार और एक अन्य व्यक्ति श्मिल हैं. पुलिस ने जब उन्हें धर दबोचा तो पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह ने अपने पद का रुआब दिखाया. उन्होंने श्रीकृष्णापुरी थानेदार को देख लेने की भी धमकी दी. हालांकि मौके पर मौजूद श्री कृष्णा पुरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शराब के नशे में टल्ली पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details