पटना : दानापुर आरपीएफ ने रेलवे की संपत्ति चोरीकरने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तारकिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर (RPF Inspector) शंकर अजय पटेल ने बताया कि डीआरएम कार्यालय (DRM Office) स्थित संचालन विभाग के स्टोर की खिड़की तोड़ सुरक्षा जंजीर और रेलवे प्वाइंट क्लैंप की चोरी हुई थी. जिसकी कीमत 38 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें- पटनाः चोरी का सामान खरीदने वाले दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में सुल्तानपुर दानापुर निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र मुकेश कुमार रेलवे क्वार्टर नंबर- 845 / ए, मेडिकल कॉलोनी निवासी रोहित कुमार, रामपुर गड़ीखाना निवासी लल्लू राम का पुत्र शुभम कुमार शामिल है. जबकि मुख्य सरगना ताड़ी गोदाम दानापुर निवासी गुड्डू प्रसाद फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बारिश के दिनों मेंरेलवे क्वार्टर हो जाते हैं जलमग्न, निदान के लिए नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम
बताया जा रहा है कि रेलवे की संपत्ति चोरीके मामले में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें आरपीएफ के एसआई मृणाल कुमार, एएसआई अभय कुमार, सीएस पासवान, एचसी लखनदेव सिंह एवं अन्य आरक्षियों को शामिल किया गया था. टीम के सदस्यों ने दानापुर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर चोरी की सामानों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.