पटना:राजधानी में पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 11 जनवरी की रात रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब गांव निवासी सुधीर शर्मा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ ममाला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान संजीव कुमार उर्फ पंडित, दीपक कुमार उर्फ कुंदन, बबलू कुमार उर्फ बाउ के रुप में की गई है. वहीं, गिरफ्तार सभी आरोपी काब गांव का रहने वाला है.
खेत से हुआ था शव बरामद
डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि 11जनवरी को काब गांव निवासी सुधीर शर्मा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव को गांव के बाधार में फेंक दिया गया. पुलिस ने 12 जनवरी की सुबह खेत से शव बरामद किया. इसके बाद आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार 'दोस्त ने की दोस्त की हत्या'
पुलिस के जांच में पता चला की सुधीर शर्मा के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, अपाधियों ने घटना को उलझाने के लिए मृतक के अंग को तेज हथियार से काट दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.