बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIIMS में 24 घंटे के अंदर 3 मरीजों की कोरोना से मौत, 24 नए मामलों की पुष्टि - पटना न्यूज

पटना के एम्स में कोरोना वायरस की वजह से 3 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिनका इलाज एम्स के आईशोलोंशन वार्ड में चल रहा है.

PATNA
पटना

By

Published : Oct 18, 2020, 2:01 PM IST

पटना:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, राजधानी के एम्स में शनिवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जबकि नए मरीजों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

3 मरीजों की हुई मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में विश्वनाथ नगर बेगूसराय निवासी 70 वर्षीय गणेश सिंह, लोहिया नगर गोड्डा नीवासी 71 वर्षीय राजकुमार झा और पटना के कचौड़ी गली निवासी 64 वर्षीय राजेश कुमार रस्तोगी की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं, 10 लोगों ने कोरोना को हराया है जिन्हें एम्म अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

185 कोरोना मरीज हैं इलाजरत
पटना एम्स में शनिवार को कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है. जिसकी वजह से एम्स में इलाजरत 3 मरीजों की मौत हो गई है. 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें इलाज के लिये आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. अभी भी अस्पताल में 185 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details