पटना: पीएमसीएच में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen Plants In PMCH ) का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेजों के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट ( PSA Oxygen Plant In Patna ) का गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया और इसी मॉक ड्रिल के साथ पीएमसीएच में 1250 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले तीन ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए गए.
अब इस नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 3750 लीटर ऑक्सीजन तैयार होंगे. ऑक्सीजन प्लांट के साथ 3000 लीटर ऑक्सीजन क्षमता की स्टोरेज भी है, ऐसे में इस प्लांट में एक साथ तीन प्लांट शुरू होने से 9000 लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता पीएमसीएच की हो गई है.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए सरकार... आपने किया था उद्घाटन, लेकिन अब तक नहीं शुरू हो सका ऑक्सीजन का उत्पादन
दरअसल, दुनिया भर में ओमीक्रॉन ( Omicron in Bihar ) के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में एक बार फिर से कोरोना के तीसरे लहर की आशंकाएं बढ़ गई है. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देशन में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल कराया गया.