बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगाए गए 3 नए वायु गुणवत्ता केंद्र, अब हो सकेगा एयर क्वालिटी का सही आकलन - Bihar Pollution Control Board Chairman Dr. Ashok Kumar Ghosh

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार घोष ने कहा के पटना में हर जगहों पर प्रदूषण का लेबल एक जैसा नहीं है. पहले किसी एक जगह की एयर क्वालिटी के आधार पर पूरे शहर की एयर क्वालिटी तय होती थी.

patna
patna

By

Published : Dec 27, 2019, 9:57 AM IST

पटना: शहर के गांधी मैदान, दीघा और इको पार्क में वायु गुणवत्ता केंद्र लगाए गए हैं. ताकि शहर में वायु के गुणवत्ता का सही-सही आंकड़ा सामना आ सके. गुरुवार को इस पर पटना का प्रदूषण लेवल 272 मापा गया. जो पहले के मुकाबले काफी कम है. बता दें कि पिछले दिनों पटना शहर वायु प्रदूषण को लेकर लगातार चर्चा था.

पटना में गुरुवार का वायु गुणवत्ता सूची

अब 4 जगहों पर वायु गुणवत्ता केंद्र
दरअसल, अब पटना में 4 वायु गुणवत्ता केंद्र काम कर रहे हैं. पहले सिर्फ एक वायु गुणवत्ता केंद्र था, जो की अदालत गंज में था. इसके आंकड़े के आधार पर पूरे शहर का प्रदूषण आंका जाता था. अब पटना के चार अलग-अलग जगहों पर वायु गुणवत्ता केंद्र काम कर रहे हैं. इन सभी केंद्रों पर दर्ज वायु की गुणवत्ता का ओसत निकाला जाएगा. इसके जो आंकड़ा सामने आएगास, उसी के आधार पर पूरे शहर की वायु की गुणवत्ता तय होगी. इसी पैमाने पर बीती शाम पटना का एयर क्वालिटी 272 मापी गई.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना: ठंड में फुटपाथ पर ठिठुरने को मजबूर गरीब, अब तक नहीं बना एक भी रैनबसेरा

'हर जगह प्रदूषण का लेवल एक जैसा नहीं'
बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार घोष ने कहा के पटना में हर जगहों पर प्रदूषण का लेबल एक जैसा नहीं है. कुछ इलाकों में सड़कों पर चलते हुए ज्यादा प्रदूषण महसूस होता है. जबकि सड़कों से दूर मुहल्लों में वायु उनती प्रदूषित नहीं होती हैं. पहले किसी एक जगह की एयर क्वालिटी के आधार पर पूरे शहर की एयर क्वालिटी तय होती थी. इसी व्यवस्था को अब बदली गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पटना में और भी वायु गुणवत्ता केंद्र खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details