पटना: शहर के गांधी मैदान, दीघा और इको पार्क में वायु गुणवत्ता केंद्र लगाए गए हैं. ताकि शहर में वायु के गुणवत्ता का सही-सही आंकड़ा सामना आ सके. गुरुवार को इस पर पटना का प्रदूषण लेवल 272 मापा गया. जो पहले के मुकाबले काफी कम है. बता दें कि पिछले दिनों पटना शहर वायु प्रदूषण को लेकर लगातार चर्चा था.
अब 4 जगहों पर वायु गुणवत्ता केंद्र
दरअसल, अब पटना में 4 वायु गुणवत्ता केंद्र काम कर रहे हैं. पहले सिर्फ एक वायु गुणवत्ता केंद्र था, जो की अदालत गंज में था. इसके आंकड़े के आधार पर पूरे शहर का प्रदूषण आंका जाता था. अब पटना के चार अलग-अलग जगहों पर वायु गुणवत्ता केंद्र काम कर रहे हैं. इन सभी केंद्रों पर दर्ज वायु की गुणवत्ता का ओसत निकाला जाएगा. इसके जो आंकड़ा सामने आएगास, उसी के आधार पर पूरे शहर की वायु की गुणवत्ता तय होगी. इसी पैमाने पर बीती शाम पटना का एयर क्वालिटी 272 मापी गई.