पटना:राजधानी पटना स्थित एम्स में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
पटना AIIMS में कोरोना से 3 और मरीजों की मौत, 9 नए मामले आए सामने - पटना एम्स
पटना एम्स में कोरोना वायरस से 3 संक्रमितों की मौत हो गई. तो वहीं, 9 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में गया के 66 वर्षीय रमेश प्रसाद, अरवल के 75 वर्षीय श्याम गुप्ता, जबकि यूपी के 55 वर्षीय रंधीर कुमार सिंह की मौत हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें मधुबनी, पटना, कटिहार, बक्सर, नालंदा के मरीज शामिल हैं.
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में नए साल 2021 के पहले दिन यानी शुक्रवार को कोविड-19 के 463 नए मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,53,255 पहुंच गई है. वहीं, इस खतरनाक वायरस से अब तक 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में रिकवरी रेट 97 फीसदी के आसपास बना हुआ है.