पटना: पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गोपालगंज जिला अंतर्गत 23 नवंबर को स्वर्गीय श्याम बिहारी भगत के बेटे सुजीत कुमार की गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस संबंध में हथुआ थाने में कांड दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रुखमुद्दीन और अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बिहार में मास्क जांच अभियान, बिना मास्क के घूम रहे 6,594 लोगों से वसूले गए 3.30 लाख - पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर प्रदेश भर में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 6,594 लोगों से कुल 3,29,700 रुपए वसूले गए.
50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार
वहीं, खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत पीपरपांति में मंगलवार को एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 50,000 रुपये के इनामी नक्सली मनोज सदा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उपरोक्त नक्सली पर हत्या और रंगदारी सहित अन्य अपराधों में कुल 14 मामले दर्ज हैं.
मास्क जांच अभियान
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर प्रदेश भर में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 6,594 लोगों से कुल 3,29,700 रुपए वसूले गए. वहीं, जांच के क्रम में 6,410 वाहनों से 1.58 लाख से अधिक रुपए वसूले गए. साथ ही एक हथियार दो कारतूस भी बरामद हुए हैं.