बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनएमसीएच में कोरोना से 3 की मौत

राजधानी के एनएमसीएच में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी है. तीनों मरीजों को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम से बीते दिनों एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

पटना
पटना

By

Published : Apr 5, 2021, 9:50 PM IST

पटना (पटनासिटी): राजधानी में कोरोना के दूसरा वेव ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने की है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: एक दिन में 935 मामले, सीएम नीतीश कल करेंगे बैठक

एनएमसीएच में लगातार कोविड मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आज कोविड वार्ड (मेडिसिन विभाग) में ईलाज के दौरान दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. तीनों मरीजों को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

तीनों मृतक दरभंगा, जहानाबाद और आरा के निवासी बताए गए. तीनों मरीजों की पुष्टि एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल सिंह ने की.

बता दें कि, बिहार में सोमवार को कोरोना के 935 मामले सामने आए हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिले के डीएम और एसपी की बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़ें:पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की संख्या

यह भी पढ़ें:कोरोना के सेकेंड वेभ में काफी संख्या में बच्चे हो रहे संक्रमित

यह भी पढ़ें:बेतरतीब तरीके से बढ़ रहा बिहार में कोरोना, 1 मार्च को मिले 22 संक्रमित, 25 को बढ़कर हुआ 258

ABOUT THE AUTHOR

...view details