पटना:राजधानी से सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब गांव के बगीचे में तीन अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी हत्या की वरदात को अंजाम में जुटे थे. इसी बीच अपराधियों की जुटने की जानकारी पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद को मिली. इसके बाद डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पटना: नेपाली सुपारी किलर समेत 3 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सुपारी किलर सहित तीन आरोपियों को तीन कट्टा और 18 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा 18 जिंदा कारतूस, 4 स्मार्ट फोन और 2 बाइक को बरामद किया है. बता दें कि एक सप्ताह पहले रानीतलाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज शर्मा की हत्या की नीयत से गिरफ्तार तीनों अपराधी ने गोलीबारी कर उनके बुजुर्ग पिता मदन शर्मा को घायल कर फरार हो गया थे. पीड़ित पैक्स अध्यक्ष ने रानीतलाब थाने में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआई दर्ज कराया था. पुलिस सभी नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश में जुटी थी कि इसी बीच तीनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
1 अंतरराष्ट्रीय अपराधी सहित 3 गिरफ्तार
पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी गोलीबारी की घटना के आरोपी हैं. वहीं, एक अपराधी जो नेपाल का है वह सुपारी किलर का काम करता है. हत्या जैसे वरदात को अंजाम देने का माहिर है. उन्होंने बताया कि काब गांव के बगीचा में वरदात करने की योजना के साथ तीनो हथियार के साथ जुटे थे. जो पुलिस की हथे चढ़ गए. जिससे उनके मंसूबे पर पानी फिर गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जीवन यादव पिता भोला यादव, 2 प्रियांशु कुमार पिता संजय शर्मा उर्फ झुना सिंह और बीरु कुमार पिता संजय सिंह के रुप में की गई है.