पटना: दीपावली पर्व को लेकर राजधानी पटना में जहां आभूषण दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई है. वहीं, आभूषण दुकानदार अपराधियों के निशाने पर भी है. इसी क्रम में पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
पटना में लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
राजधानी में हथियार से लैस होकर बाइक सवार अपराधी आभूषण दुकान लूटने की योजना बना रहे थे. इसी समय अगमकुआं थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान 3 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो चाकू, 5 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल समेत फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद की. अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि भूतनाथ इलाके में आभूषण दुकान में लूटपाट की योजना हथियार से लैस होकर 5 अपराधी इकट्ठा हुए थे. जिसकी गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस को देखकर दो अपराधी भागने में सफल रहे और जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूरा मामला
- आभूषण दुकान पर पहुंचे हथियार से लैस अपराधी
- पुलिस ने गुप्त सूचना पर 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
- अपराधियों के पास से 1 देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद
- 3 मोबाइल समेत फर्जी नंबर प्लेट की दो बाइक जब्त
- पुलिस को देखकर दो अपराधी हुए फरार