पटना (बाढ़):जिले के बाढ़ अनुमंडल में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह से बाढ़ में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. वहीं आइसोलेशन वार्ड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 50 पहुंच गई है.
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में लगभग 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 50 मरीज को बाढ़ के आइसोलेशन सेंटर में ही रखा गया था. जबकि अन्य सभी को पटना भेज दिया गया था.