पटना: मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटनासिटी के खाजेकलां घाट पर गंगा स्नान करने गए 3 युवक गंगा में डूब गए. जिसमें एक युवक को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन 2 युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया.
परिजनों ने किया हंगामा
घटना के 2 घंटे बाद भी राहत कार्य नहीं पहुंचने पर लोगों ने खूब हंगामा किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच लगातार एनडीआरफ, एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से बाकी 2 युवकों के शवों को पानी से निकालने में लगी रही. लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अभी तक दोनों युवकों के शव की तलाश नहीं हो पाई है.