बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमाः गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत - कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे

पुलिस मौके पर पहुंच लगातार एनडीआरफ, एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से बाकी 2 युवकों के शवों को पानी से निकालने में लगी रही. लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अभी तक दोनों युवकों के शव की तलाश नहीं हो पाई है.

गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे

By

Published : Nov 12, 2019, 3:14 PM IST

पटना: मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटनासिटी के खाजेकलां घाट पर गंगा स्नान करने गए 3 युवक गंगा में डूब गए. जिसमें एक युवक को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन 2 युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया.

परिजनों ने किया हंगामा
घटना के 2 घंटे बाद भी राहत कार्य नहीं पहुंचने पर लोगों ने खूब हंगामा किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच लगातार एनडीआरफ, एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से बाकी 2 युवकों के शवों को पानी से निकालने में लगी रही. लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अभी तक दोनों युवकों के शव की तलाश नहीं हो पाई है.

गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे जिसमें 2 की हुई मौत

ये भी पढ़ेःनालंदा: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई 3 युवतियों की मौत, श्रवण कुमार ने की परिजनो से मुलाकात

ये भी पढ़ेः बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 16 की मौत

दोनो शवों की तलाश जारी
तीनों युवक मेहंदीगंज के रानीपुर अड्डा के निवासी है. फिलहाल पुलिस की ओर से दोनों शवों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details