बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल विज्ञान कांग्रेस: छात्र ने घर के इलेक्ट्रानिक सिस्टम को मोबाइल से कंट्रोल करने की बतायी तकनीक - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में 29वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश से आये तमाम छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन (Presentation of Project Related to Artificial Intelligence) किया गया. जिसमें घर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है.

29th National Children Science Congress organized in Patna
पटना में 29वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2021, 3:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना के तारामंडल सभागार में 29वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन (29th National Children Science Congress) किया गया है. जिसमें प्रदेश भर से आए छात्रों ने हिस्सा लिया. जहां छात्रों ने विभिन्न विषयों पर बनाये गये प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन किया. इस आयोजन में नालंदा से आए छात्र अनिल आलोक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट के माध्यम से घर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को मोबाइल से कंट्रोल करने के विषय में प्रैक्टिकल (Controlling Electrical System with Mobile) कर दिखाया और उसकी जानकारी दी.

ये भी पढे़ं- तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

अनिल आलोक ने बताया कि उनका स्मार्ट हाउस का प्रोजेक्ट है. इसमें उन्होंने अपने घर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को ऐसे तैयार किया है कि वह सभी मोबाइल से कंट्रोल्ड हो जायें. इलेक्ट्रिकल सिस्टम को इंटरनेट से कनेक्ट किया गया है. इस तकनीकी के माध्यम से वे घर से दूर रहते हुए भी आसानी से इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज को जिसमें लाइट, फ्रीज, फैन इत्यादि उपकरण को ऑन-ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने घर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को मदरबोर्ड से कनेक्ट किया है. जिसमें रिले और सेंसर समेत कई उपकरण लगाए गए हैं और सी प्लस प्रोग्रामिंग किया गया है. कनेक्शन के लिए वाईफाई मॉड्यूल है.

देखें वीडियो

वहीं, अनिल आलोक ने बताया कि इस तकनीकी को इंटरनेट ऑफ थिंग्स कहते हैं. इसमें घर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को मदरबोर्ड से कनेक्ट करते हैं. मदरबोर्ड में इंटरनेट का कनेक्शन होता है और मोबाइल पर ऐप के माध्यम से कंट्रोल करने के लिए एक आईडी और पासवर्ड होता है. जिसके पास आईडी पासवर्ड हो वह उस सिस्टम को कंट्रोल कर सकता है. ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ के लिए इसमें सेंसर भी लगा हुआ है. इसके अलावा मोबाइल से घर के किसी भी कमरे के इलेक्ट्रिक उपकरण को ऑन और ऑफ किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- पंडित से इतनी नफरत क्यों? जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को खुले मंच से दी गाली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details