पटना: बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में जहां 120 लोगों को कोरोनाका टीका लगाया गया, वहीं 107 लोगों का एंटीजन जांच भी किया गया. जिसमें 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि 82 लोगों का आरटीपीसीआर जांच भी हुआ है.
ये भी पढ़ें:पटनाः बाढ़ में चलाया गया रोक-टोक अभियान, लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील
30 लोगों का टीकाकरण
बेलछी में 30 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया गया है. जबकि 51 लोगों का एंटीजन जांच कराया गया है. जिसमें 01 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वहीं 40 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ. पंडारक पीएसी में 199 लोगों को टीकाकरण किया गया. 26 लोगों का एंटीजन जांच हुआ. जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं. वहीं 41 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन की वजह से पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्री परेशान, घर जाने के लिए नहीं मिल रही गाड़ी
36 लोगों का एंटीजन जांच
राणाबीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 36 लोगों का एंटीजन जांच हुआ. जिसमें 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 110 लोगों ने कोरोना को मात दिया है.