बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 282 पुलिस अधिकारियों के तबादले, विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस मुख्यालय ने 282 पुलिस अधिकारियों के तबादले का अधिसूचना जारी की है. प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर यह फैसला लिया गया है.

पटना

By

Published : Sep 6, 2019, 5:47 PM IST

पटना: प्रदेश में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फेरबदल किया है. 282 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

पुलिस मुख्यालय ने तबादला को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. इसमें 157 इंस्पेक्टर और 125 सब इंस्पेक्टरों को तबादला कर दिया दिया गया है. 12 सितंबर तक कर्मचारियों को योगदान देने का आदेश दिया गया है. बेहतर पुलिसिंग के लिए यह फैसला लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले पर रिपोर्ट

पुलिस अधिकारियों की है कमी
सरकार के संकल्प के अनुपालन के कारण कई जिलों में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की काफी कमी थी. इसके साथ आने वाले महीनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भी यह तबादला किया गया है. इससे प्रदेश में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में मदद मिलेगी.

कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सजग
बता दें कि प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले किए जा रहे हैं. हाल ही में प्रदेश में कई आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों का भी तबदला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details