पटना: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के 27 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 334 हो गई है. प्रदेश में अभी लगभग 100 ऐसे ब्लैक फंगस के मामले हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मरीजों में सभी लक्षण मौजूद हैं. मंगलवार के दिन प्रदेश में ब्लैक फंगस से 6 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, जानिए डॉक्टर से बचाव के सलाह
बेतिया और मुजफ्फरपुर में भी मामले
पटना में इलाज के दौरान विभिन्न अस्पतालों में 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि एक मरीज की बेतिया में और एक मरीज की मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है. आईजीआईएमएस में मंगलवार को ब्लैक फंगस के 19 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीजों की संख्या 99 हो गई है. अस्पताल के ओपीडी में ब्लैक फंगस की शिकायत को लेकर 50 मरीज दिखाने पहुंचे थे, जिनमें से 19 को एडमिट किया गया. आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीजों में 16 ऐसे मरीज हैं, जो ब्लैक फंगस के साथ कोरोना से भी संक्रमित हैं. 27 मरीजों में आठ अन्य मरीज प्रदेश के दूसरे अस्पतालों में मिले हैं.