बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SP के जनता दरबार में 26 फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार - SP Pramod Kumar Mandal

जमुई में एसपी ने जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमें 26 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई. जिस पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बारी-बारी से फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उसे जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया.

जमुई
जमुई

By

Published : Feb 25, 2021, 7:09 PM IST

जमुई:प्रत्येक गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को खैरा प्रखंड के मंझीयानी गांव निवासी सप्तम यादव ने एसपी प्रमोद कुमार मंडल से गुहार लगाते हुए बताया कि 26 जनवरी को वह अपने बथान पर मिट्टी को समतल कर रहा था. तभी गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के राहुल यादव, लक्ष्मण यादव, चितामैन यादव, सकलदेव यादव, पलकधारी यादव सभी मिलकर उसके बथान पर आया और उसे घेर लिया.

ये भी पढ़ें-जमुई: रेलवे कर्मचारी हत्याकांड में पुलिस ने की कुर्की जब्ती

एसपी से सुरक्षा की लगाई गुहार
वहीं, जब इसका विरोध किया तो राहुल ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर उसके सीने में गोली मार दी. जिससे वह घटना स्थल पर ही गिर गया. उसे बचाने उसकी पत्नी आई तो उसे भी गोली मारने की कोशिश की गई. लेकिन वह बाल-बाल बच गई. घटना के 1 महीने बीत जाने के बाद भी खैरा थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने एसपी से अपनी और पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दहेज के लिए की हत्या
वहीं, एसपी के जनता दरबार में बरहट प्रखंड के विशनपुर निवासी उर्मिला देवी ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संगीता देवी की शादी खैरा प्रखंड के टिहिया गांव निवासी राजेंद्र रजक के बेटे अमित रजक के साथ हुई थी. वहीं, शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दो लाख रुपए दहेज में मांग रहे थे.

हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रुपए नहीं दिए जाने पर 27 अप्रैल 2020 को उसकी बेटी संगीता को उसके पति अमित रजक, ससुर राजेंद्र रजक, सास सरस्वती देवी, भैसुर रंजीत रजक सहित अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर उसके शव को जला दिया. घटना के बाद उसके द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन घटना के महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पीड़ित ने एसपी से आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जमुई: तालाब में डूबने से दो युवती की मौत, परिजनों में कोहराम

दहेज नहीं देने पर घर से निकाला
एक अन्य मामले में एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को सोनो प्रखंड के डोकली गांव निवासी काजल देवी ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी चकाई प्रखंड क्षेत्र के श्याम कुमार रविदास के साथ हुई थी. शादी के बाद से लगातार उसके ससुराल वालों ने दो लाख नगद और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. जब उसके पिता ने दहेज की राशि नहीं दी, तो नाराज पति ने उसे घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़ित ने एसपी से आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

एसपी के जनता दरबार में कुल 26 फरियादियों ने गुहार लगाई. जिसे एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बारी-बारी से फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उसे जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया है. वहीं, एसपी के जनता दरबार में एसपी के अलावा मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, झाझा डीएसपी, सदर एसडीपीओ सहित कई थाने के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details