पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित जीजे कॉलेज रामबाग में खेले जा रहे 25वीं शहीद इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मैच देखने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे. मैच की शुरुआत से पहले रामकृपाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
फाइनल मैच प्रिंस क्रिकेट क्लब छपरा और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी पटना के बीच खेला गया. पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पटना की टीम निर्धारित 30 ओवर के पहले ही 27 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में छपरा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
सुशांत कुमार बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच छपरा के सुशांत कुमार को दिया गया. विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को सांसद ने ट्रॉफी दिया. इस अवसर पर रामकृपाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने की जरूरत है. बिहटा में 25 साल से हो रहा यह टूर्नामेंट एक उदाहरण है. यह आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से होता आ रहा है. सरकार की कोई भूमिका न होने के बावजूद लगातार 25 साल से प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.
सांसद ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हार और जीत कोई बड़ी चुनौती नहीं है. हार के बाद ही जीत होती है. खिलाड़ी को हार के बाद अपनी कमी को मजबूत कर आगे के लिए सीख लेना चाहिए. आज के युवा शिक्षा प्राप्त कर खेल कूद में भी जाकर अपनी मिट्टी का नाम रौशन कर रहे हैं.