पटना: 'नई दिशा परिवार' ने लाडो वाणी पटेल सहित कई कलाकारों को सम्मानित किया. नई दिशा परिवार के 25वॉ वर्षगांठ का आयोजन स्थानीय गिरिराज उत्सव पैलेस में किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और पटना की मेयर सीता साहू ने किया.
पटना: 'नई दिशा परिवार' ने लाडो वाणी पटेल सहित कई कलाकारों को किया सम्मानित - पटना में कलाकारों को सम्मानित किया
पटना में 'नई दिशा परिवार' ने लाडो वाणी पटेल सहित कई कलाकारों को सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह विधायक नंद किशोर यादव भी शामिल रहे.
पटना सिटी कलाकारों की कर्मभूमि
इस मौके पर निःशक्त आयोग बिहार के आयुक्त शिवा कुमार, प्रबुद्ध समाजसेवी बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, राजेश बल्लभ समेत कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. 'पटना सिटी कलाकारों की कर्मभूमि रही है और इसकी विरासत ही कला है. हर क्षेत्र की कलाओं से पटना सिटी के लोगों ने देश ही नहीं विदेशों में परचम लहराया है.'-नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक
नई दिशा परिवार, साहित्य एवं कला पर आधारित संगठन का 25वां वार्षिकोत्सव काफी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ.