पटना: बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है. मार्च महीने मेंकोरोना पॉजिटिव केस में काफी इजाफा हुआ है. वहीं 1 मार्च को बिहार में केवल 22 मरीज मिले थे. वहीं 25 मार्च को बढ़कर 258 हो गया है. होली में दूसरे राज्यों से आ रहे है लोगों के कारण कोरोना के मामले और भी बढ़ सकते हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्याओं ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें:90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
मुख्यमंत्री ने भी की बैठक
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकारी स्तर पर लगातार बैठक हो रही है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक की है. बैठक के दौरान सभी डीएम एसपी को बाहर से आने वाले लोगों को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. बिहार में मार्च महीने में कोरोना किस प्रकार से बढ़ा है. उसका आंकड़ा निम्न प्रकार है-
दिनांक | कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या |
1 मार्च | 22 |
5 मार्च | 38 |
10 मार्च | 44 |
15 मार्च | 26 |
20 मार्च | 88 |
22 मार्च | 90 |
23 मार्च | 111 |
24 मार्च | 170 |
25 मार्च | 258 |