पटना: जेल आईजी के निर्देश पर विभिन्न जिलों में चल रहे टीकाकरण अभियान इन दिनों जोरों पर है. ऐसे में मसौढ़ी जेल में पिछले कई दिनों से चल रहे हैं टीकाकरण मंगलवार को संपन्न हो गया. तकरीबन 250 कैदियों के बीच कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन लेने के बाद युवाओं में दिख रहा सेल्फी का क्रेज, सोशल मीडिया पर कर रहे लोगों को जागरूक
कैदियों का टीकाकरण
शुरुआत में जेल प्रशासन की बंदियों के आधार कार्ड नहीं जमा कराने को लेकर चिंता बढ़ी हुई थी. ऐसे में लगातार प्रयास से जेल के बंदियों के परिजनों से बार-बार अपील करने पर आधार कार्ड जमा किया गया. युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसमें 250 कैदियों के बीच टीकाकरण हुआ.
250 कैदियों के बीच टीकाकरण
मसौढ़ी जेल में चल रहे कई दिनों से टीकाकरण अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया है. 250 कैदियों के बीच टीकाकरण किया गया है. जिसमें 15 महिलाएं समेत 18 प्लस और 45 साल से ऊपर के सभी कैदियों का टीकाकरण किया गया है.