पटनाः बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या, जांच की व्यवस्था और इसके लेकर की किए जा रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 250 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं.
मिले 250 नए कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 26 जिलों से 250 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बक्सर से 36, गोपालगंज से 35, दरभंगा से 14, सारण से 18 और समस्तीपुर से 10 संक्रमित मिले हैं.
26 जिलों से मिले संक्रमित
वहीं, औरंगाबाद किशनगंज, मुंगेर और सीतामढ़ी से एक-एक, शेखपुरा से दो, भागलपुर, वैशाली, कटिहार और पूर्वी चंपारण से 3-3, नालंदा, पूर्णिया और कैमूर से 6-6, बांका और जहानाबाद से सात-सात, नवादा से आठ, बेगूसरास से 12, मुजफ्फरपुर से 15, सहरसा से 16, शिवहर से दो और सिवान से 19 संक्रमित मिले हैं.
पांच की मौत
लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें दरभंगा में एक 60 साल के पुरुष, 55 साल की महिला, नालंदा में 37 साल युवक, नवादा में 22 साल का युवक और सारण में एक 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है.