बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः 26 जिलों में मिले 250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , 5 की मौत- स्वास्थ्य सचिव - covid 19

लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें दरभंगा में एक 60 साल के पुरुष, 55 साल की महिला, नालंदा में 37 साल युवक, नवादा में 22 साल का युवक और सारण में एक 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है.

bihar
bihar

By

Published : Jun 20, 2020, 10:31 AM IST

पटनाः बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या, जांच की व्यवस्था और इसके लेकर की किए जा रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 250 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं.

मिले 250 नए कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 26 जिलों से 250 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बक्सर से 36, गोपालगंज से 35, दरभंगा से 14, सारण से 18 और समस्तीपुर से 10 संक्रमित मिले हैं.

26 जिलों से मिले संक्रमित
वहीं, औरंगाबाद किशनगंज, मुंगेर और सीतामढ़ी से एक-एक, शेखपुरा से दो, भागलपुर, वैशाली, कटिहार और पूर्वी चंपारण से 3-3, नालंदा, पूर्णिया और कैमूर से 6-6, बांका और जहानाबाद से सात-सात, नवादा से आठ, बेगूसरास से 12, मुजफ्फरपुर से 15, सहरसा से 16, शिवहर से दो और सिवान से 19 संक्रमित मिले हैं.

पांच की मौत
लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें दरभंगा में एक 60 साल के पुरुष, 55 साल की महिला, नालंदा में 37 साल युवक, नवादा में 22 साल का युवक और सारण में एक 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है.

दूसरी बीमारियों से थे ग्रसित
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इनमें से अधिकांश लोग कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे. पांच मौत के बाद मृतकों की संख्या 49 हो गई है.

बढ़ाया जा रहा जांच का दायरा
लोकेश कुमार ने बताया कि दो दिनों के अंदर राज्य में 11 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है. रोज जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. सभी 38 जिलों में जांच की जा रही है.

सीबीनेट मशीनों से जांच
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आरएमआरआई, एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एसकेएमसीएच और डीएमसीएच में आरटी-पीसीआर मशीनों से जांच हो रही है. शेष जगह ट्रूनेट और सीबीनेट मशीनों से जांच की जा रही है.

राज्य में संक्रमितों की संख्या
लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 5978 सैंपल जांच किए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 7290 हो गई है. जिसमें 5098 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 2142 एक्टिव केस रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details