पटना:सौर ऊर्जा (Solar Energy) से बिजली के उत्पादन के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने कई कदम उठाए हैं. सरकारी भवनों के छत पर सोलर प्लेट लगाना और आम लोगों को अपने घर के छत पर सोलर प्लेट लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना इनमें शामिल हैं. अब सरकार बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की योजना बना रही है. सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक करीब 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से हो.
यह भी पढ़ें-पोस्टर विवाद पर बोले तेजप्रताप- 'मेरे दिल में बसते हैं तेजस्वी, वो हमारे अर्जुन हैं'
इसके लिए ब्रेडा (Bihar Renewable Energy Development Agency) ने व्यापक कार्य योजना बनाई है. ब्रेडा के डायरेक्टर आलोक कुमार ने कहा, 'सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा. इसके बाद बिजली खरीदने के लिए एग्रीमेंट होगा. कंपनी को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का स्थल तय करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. डीपीआर सहित अन्य जरूरी जानकारियां भी कंपनी साझा करेगी.'
"इस माह के अंत तक कंपनियों का चयन होने की संभावना है. कंपनी 25 साल तक बिजली उत्पादन कर सकेगी. इस परियोजना में करीब 1100 करोड़ रुपये का निवेश होगा. परियोजना के लिए एनटीपीसी, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. सभी कंपनियां राज्य को बिजली बेचने के लिए अपनी कीमत की घोषणा करेंगी. इसके बाद सोलर बिजली उत्पादन को लेकर रास्ता साफ हो पाएगा. राज्य के बिजली उत्पादन में सौर ऊर्जा के लिए अपार संभावनाएं हैं."- आलोक कुमार, डायरेक्टर, ब्रेडा
यह भी पढ़ें-जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'