पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. महाबलीपुर पथ पर सेलगढ़ गांव के पास ट्रक चालक से तीन कार सवार अपराधियों ने 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक चालक की पिटाई
बता दें कि पुलिस कप्तान लगातार थानाध्यक्ष के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण करने का सख्त निर्देश दे रहे हैं. लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर रखा है. वहीं रानीतलाब थाना क्षेत्र के बिहटा महाबलीपुर पथ पर सेलगढ़ गांव के पास कार सवार हथियार बंद अपराधियों ने ट्रक को रोककर चालक की पिटाई कर दी.
पटना: ट्रक चालक से 25 हजार की लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार - ट्रक ड्राइवर से लूट
सेलगढ़ गांव के पास ट्रक चालक से 3 कार सवार अपराधियों ने 25 हजार रुपये की लूट की है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: 24 घंटे के भीतर 606 कार्टन विदेशी शराब जब्त
25 हजार रुपये की लूट
अपराधियों ने चालक के पास से 25 हजार नकद रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं चालक ने तत्काल रानीतलाब पुलिस को घटना की जानकारी दी. तत्काल थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने पुलिस टीम गठित कर लूट में उपयोग की गई कार सहित तीनों अपराधियों तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
बिहटा महाबलीपुर मार्ग पर सेलगढ़ गांव के पास कार सवार अपराधियों ने ट्रक को रोककर मेरे साथ मारपीट करने लगा. वहीं तीनों अपराधियों ने मेरे पॉकेट से 25 हजार रुपये लूट लिया. जिसके बाद कार से भाग गए. तत्काल रानीतालाब थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.-पप्पू यादव,ट्रक चालक