पटना: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों को कनिष्क प्रशासनिक ग्रेड अपर सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति दी (25 IAS Officers Got Promotion) गई है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 14 रिटायर अधिकारी हैं और कोरोना काल में मृत दो अधिकारी के नाम भी हैं. मृतक आईएएस अधिकारी विजय रंजन और रामेश्वर पांडे का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-'पदोन्नति में आरक्षण' पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ चंद्रशेखर करेंगे मार्च
25 आईएएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति: बिहार सरकार ने जिन 25 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है, उसमें कुछ 1 जनवरी, 2016 से तो कुछ का 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से प्रभावी होगा. आईएएस अधिकारियों को लंबे इंतजार के बाद प्रमोशन मिला है. जो अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं, उन्हें जिस तिथि से प्रमोशन दी गई है उसी से वेतन का लाभ मिलेगा और अब उनका पेंशन भी बढ़ जाएगा. वहीं, मृतक आईएएस अधिकारी के परिवार को लाभ मिलेगा.
सभी 2007-08 बैच के हैं अधिकारी: जानकारी के अनुसार 2007 और 2008 बैच के अधिकारियों को बिहार सरकार ने प्रोन्नति दी है. जिन सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, उसमें अरुण कुमार 2007 बैच के हैं. ओम प्रकाश पाल 2007 बैच के हैं. निवेदिता 2007 बैच की हैं, जयशंकर प्रसाद 2007 बैच के हैं. वहीं, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, विमलेश कुमार झा, संजय कुमार सिंह, राकेश मोहन, दयानंद मिश्र, राजकुमार सिन्हा, श्याम किशोर और प्रभु राम सभी 2008 बैच के अधिकारी हैं.
सरकार ने जारी की सूचना: दिवंगत होने वाले आईएएस अधिकारी विजय रंजन 2008 बैच के थे और उनका निधन 12 अप्रैल, 2021 को हुआ था. वहीं, दूसरे आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे जिनका निधन 11 मई, 2021 को हो गया था. वे भी 2008 बैच के अधिकारी थे. प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों की सूचना बिहार सरकार ने जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार कैडर के 5 IAS को मिला प्रमोशन, 6 BAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर