बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को दिया आदेश

IGIMS में वर्तमान क्षमता के अनुसार मरीजों का इलाज हो रहा है. लेकिन गंभीर मरीजों के लिए के लिए मात्र 50 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. इसलिए अब 25 आईसीयू बेड बढ़ाये जाएंगे.

RAW
RAW

By

Published : May 15, 2021, 9:01 AM IST

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थानको डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल बनाया गया है. फिलहाल 285 बेड के इस अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है. इसमें फिलहाल 50 आईसीयू बेड हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल प्रबंधन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर 25 आईसीयू बेड बढ़ाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-IGIMS में डॉक्टरों का कमाल, 90% से ज्यादा फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे शख्स को किया ठीक

25 ICU बेड बढ़ाए जाएंगे
IGIMS के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि बहुत जल्द यहां और 25 आईसीयू बेड तैयार होगा. साथ ही वार्ड ब्लॉक के पहले से चल रहे एचडीयू को वाईपेप और मॉनिटर से जोड़ा जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सके.

ये भी पढ़ें-पटनाः IGIMS में कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़कर हुई 345, 65 ICU बेड भी शामिल

अधिक से अधिक मरीजों का होगा इलाज
मनीष मंडल ने कहा कि वर्तमान क्षमता के अनुसार यहां मरीजों का इलाज यहां हो रहा है. लेकिन गंभीर मरीजों के लिए के लिए मात्र 50 आईसीयू बेड ही उपलब्ध हैं. इसीलिए अब 25 आईसीयू बेड बढ़ाये जाएंगे. कोरोना के तीसरे लहर की भी बात हो रही है. IGIMS में इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है और संसाधन जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए संस्थान तत्पर है. यहां डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details