पटना :नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बिहार सरकार की कैबिनेट से 25 एजेंडों को मंजूरी दी गई है. इसमें, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 की स्वीकृति के साथ ही, पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2018 के गठन, विभाग के नियंत्रण वाले क्षेत्रीय कार्यालय, में लिपिक संवर्ग के विभिन्न 675 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- CM Nitish Cabinet Meeting: चौथे कृषि रोडमैप पर लगी मुहर, 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ की स्वीकृति
इन एजेंडों पर लगी मुहर : यही नहीं, राज्य के 8 जिलों अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार और सीतामढ़ी में 520 आसन वाले एक एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 370 करोड़ 82 लाख 24 हजार की स्वीकृति दी गई है. कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय पटना के अधीन विभिन्न कोटि के 151 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है.
नीतीश कैबिनेट के फैसले: राज्य में पर्यटकों को आधुनिक सुविधा युक्त आवासन एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्य कारी अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति मिली है.
इसलिए पिछले दो हफ्ते नहीं हुई बैठक: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो हफ्ते बाद आज कैबिनेट की बैठक की. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 से कैबिनेट की बैठक शुरू हुई. इसमें 25 एजेंडे पर मुहर लगी. गौरतलब है कि 2 सप्ताह बाद यह कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक तय होने के बावजूद मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था. 23 जून को विपक्षी एकता बैठक की वजह से भी कैबिनेट की मीटिंग नहीं हो पाई थी.