पटना:रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia Crisis) और शादियों के चलते आभूषणों की डिमांड से सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में भारी उछाल देखने को मिला है. 25 फरवरी को पटना में 24 कैरेट सोना 52 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 64 हजार किलो है.
यह भी पढ़ें -रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, पेट्रोल-डीजल के दामों पर पड़ेगा सीधा असर
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है. मार्केट विशेषज्ञ के मुताबिक, 'रूस-यूक्रेन संकट में बढ़ते तनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 13 महीने के हाई पर पहुंचा गया है. सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1925 डॉलर के हर्डल को पार कर गया है. लगभग 13 महीने के उच्च स्तर पर 1950 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई. जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1950, 1980 और फिर 2000 डॉलर (1 लाख 50 हाजार 563 रुपये) प्रति औंस के स्तर तक जा सकता है.'
इधर, शादियों के सीजन के बीच एक बार फिर से सर्राफा बाजार गुलजार होने लगा है. सर्राफा कारोबारियों को लग्न से काफी उम्मीद रहता है. इस लिए कारोबारी शादी विवाह के सीजन की तैयारी बहुत पहले से ही करते हैं और सोने-चांदी के आभूषण को स्टॉक करके रखते है. शादी-विवाह के लिए खरीदारी के कारण सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में सोना कारोबारियों का कारोबार अच्छा होने का भी उम्मीद है. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद और तनातनी का असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कारोबारी के साथ-साथ ग्राहकों की चिंत बढ़ गई है.