पटना:बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार के दिन प्रदेश भर में कोरोना के 622 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले राजधानी पटना में 241 नए मामले मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4708 है. वहीं, राजधानी पटना में यह संख्या 1992 है.
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.58% है. वहीं, अब तक कुल 245828 कोरोना मरीज इस खतरनाक वायरस को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 114808 सैंपल की जांच हुई है और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पढ़ें:4 लाख 26 हजार हेल्थ वर्कर को सबसे पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन