पटना(दानापुर):कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में नगर की स्थिति भयावह हो गई है. मंगलवार को दानापुर अनुमंडलीय अस्पतालमें 217 लोगों की हुई. जिसमें 201 लोगों को रैपिड एंटीजन कीट और 16 लोगों का आरटीपीसीआर कीट से जांच हुई. जिसमें 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. पॉजिटिव आये सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े: जमशेदपुर से बिहार भेजी गई ऑक्सीजन, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
सैनिटाइजर का नहीं किया जा रहा छिड़काव
जांच केंद्र पर कोरोना जांच कराने के लिए आए लोग खुलेआम सोशल डिस्टैसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. वहीं पंजीकरण काउंटर पर भी पुर्जा काटने के लिए लंबी कतार लगा हुआ था. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे है. इसके बाद भी अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव नही किया जा रहा है. जिससे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े:गुजरात कमाने गए युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
पॉजिटिव आने वाले लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ राम भवन सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजन कीट से 201 लोगों का जांच किया गया और आरटीपीसीआर कीट से 16 लोगों का जांच किया गया है. जिसमें 24 लोगों कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. सभी को होम क्वारेंटन कर दिया गया. डॉ सिंह ने बताया कि 130 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी दिया गया है.