पटना: प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुये उद्योग विभाग लगातार रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में बिहार के उद्योग विभाग ने 24 प्रसिद्ध कंपनियों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उद्योगपतियों से बात कर उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की है.
रोजगार सृजन के लिये 24 कंपनियों को बिहार में किया गया आमंत्रित- उद्योग मंत्री - 24 companies invited
मंत्री ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र, हेल्थ केयर, कृषि उपकरण निर्माण, आईटी, ऊर्जा, रसायन उद्योग, चमड़ा उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग आदि में निवेश की पूरी संभावना है.
बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने भारत के 24 प्रसिद्ध कंपनियों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार तेजी से विकसित हो रहा है. मंत्री ने कहा कि बिहार का विकास भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य में सहायक होगा.
20 लाख से ज्यादा श्रमिक बिहार आएंगे
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कोविड-19 के कारण सात लाख श्रमिक क्वॉरेंटाइन कैंपों में रह रहे हैं. आशा है कि 20 लाख से ज्यादा श्रमिक बिहार आएंगे. उद्योग विभाग ने श्रम संसाधन पोर्टल तैयार किया है, जिसमें सभी प्रकार के श्रमिकों जैसे कुशल-अकुशल कामगारों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र, हेल्थ केयर, कृषि उपकरण निर्माण, आईटी, ऊर्जा, रसायन उद्योग, चमड़ा उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग आदि में निवेश की पूरी संभावना है.