बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 2376 लोग गिरफ्तार, 19 करोड़ से ज्यादा फाइन वसूला गया - Social Distancing

कोरोना के बढ़ते सक्रमण को लेकर सरकार चिंतित है. लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. फिर भी आम जनता बेवजह अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रही.

patna
patna

By

Published : May 27, 2020, 12:55 PM IST

पटना: बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन 4 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस भी लगातार मुस्तैद है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 2217 लोगों पर अबतक एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 2376 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुये पुलिस मुख्यालय ने बताया कि 24 मार्च से 26 मई तक कुल 2217 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 2376 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 80577 वाहनों को जब्त किया गया है और 19,02,09,736 रुपए का फाइन वसूला गया है. सिर्फ आज यानी मंगलवार को पूरे बिहार में 9 FIR व 8 लोगों की लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी हुई है.

raw

बिहार में 2870 कोरोना संक्रमित
कोरोना के बढ़ते सक्रमण को लेकर सरकार चिंतित है. लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. फिर भी आम जनता बेवजह अपने घरों से निकलने से बाज नहीं आ रही. बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2870 हो गई है, जिसमें अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details