बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : 24 घंटे में 230 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ - 230 corona patients recover

लॉकडाउन में ढील के बीच बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को राज्य भर से कोरोना के 95 नये मरीज मिले हैं.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 13, 2020, 7:17 AM IST

पटना: कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 148 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 7189 सैंपल की जांच हुई. अब प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6096 हो गई है.

राज्य में शुक्रवार को 7188 कोरोना सैंपल की जांच में 148 नए मरीज मिले हैं. इसमें सिर्फ 1.32 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6043 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 230 मरीज कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं. अब तक 3316 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को जहानाबाद में एक मौत की भी सूचना है.


21 जिलों से मिले 95 संक्रमित
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 21 जिलों से 148 संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना से एक संक्रमित है. पटना के अलावा मधुबनी से 10, रोहतास से 12, कटिहार से 11, भागलपुर से 11, बक्सर से 6, सहरसा से 8, गया से 1, सारण से 4, भोजपुर से 2, मुजफ्फरपुर से 1, जहानाबाद से 5, बांका से 2, दरभंगा से 1, अररिया से 1, किशनगंज से 1, अरवल से 3, समस्तीपुर से 8, लखीसराय से 2, जमुई से 1 और बेगूसराय से 4 संक्रमित मिले हैं.


116671 जांच, 5.17 प्रतिशत पॉजिटिव
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मार्च से लेकर 12 जून के बीच अब तक 116671 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इनमें 5.17 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि 1.61 लाख से अधिक जांच में कुल 6043 लोग पॉजिटिव मिले. इनमें से अब तक 3316 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 54.87 प्रतिशत लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को जहानाबाद से एक मौत की पुष्टि हुई है, जिसका विवरण स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से 36 मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details