बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से पटना पहुंचे 23 रेल और हवाई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले - patna junction latest news

बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इस बीच पटना जंक्शन और पटना एयरपोर्ट (जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर मुंबई से लौटे 23 पैसेंजर्स कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट

पटना पहुंचे 23 यात्री कोरोना संक्रमित
पटना पहुंचे 23 यात्री कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 10, 2021, 1:13 PM IST

पटना:महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के मद्देनजर सरकार की ओर से की जा रही सख्ती के कारण वहां रह रहे बिहार के लोग वापस अपने घर लौटने लगे हैं. ऐसी स्थिति में वहां से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. पटना रेलवे स्टेशन और पटना हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र से लौटे 23 यात्रियों को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना जंक्शन कोरोना टेस्ट की रफ्तार काफी धीमी, दो बजे मात्र 79 सैंपलों की हुई जांच

पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कुर्ला-पटना एक्सप्रेस, जो रात एक बजे पटना पहुंची, के 655 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. इसमें 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि मुंबई से पटना पहुंचे छह विमान यात्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: कोरोना को लेकर गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित ट्रेन यात्रियों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों की जांच के लिए स्टेशनों पर टीम तैनात की गई है. इस बीच, रेलवे ने महाराष्ट्र से बिहार के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने आने वाले प्रवासी लोगों के लिए प्रखंडस्तरीय क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. एक ओर जहां बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details