कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन की स्क्रूटनी हो चुकी है. शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. तीसरे चरण में विधानसभा की 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
बिहार महासमर 2020ः शुक्रवार को तीसरे चरण के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन मंगलवार को समाप्त हो गया. बुधवार को स्क्रूटनी की गई. वहीं, शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.
कटिहार में 7 विधानसभा सीटें
कटिहार के सभी सात विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होगा. जिसमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा विधानसभा सीटें शामिल हैं.
10 नवंबर को आएगा चुनाव परिणाम
बता दें कि बिहार विधानसभा की 274 सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव कराया जा रहा है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों अपनी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. वहीं, बड़े शुक्रवार से सीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं.