पटना: पीएमसीएच और एनएमसीएच में मेडिकल की तैयारी करने वाले कुल 23 छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को मिजोरम भेजा दिया गया. लॉकडाउन होने की वजह से इन छात्रों के क्लासेज बंद थे. तब से वे प्रशासन से मदद की मांग कर रहे थे.
Lockdown के कारण पटना में फंसे 23 मेडिकल स्टूडेंट्स मिजोरम रवाना, प्रशासन को कहा- Thanks - लॉकडाउन में मिजोरम के छात्र
लॉकडाउन के कारण मिजोरम के 23 छात्र पीएमसीएच और एनएमसीएच में फंसे हुए थे. मंगलवार को जिला प्रशासन ने उन्हें बस के जरिए उनके राज्य रवाना कर दिया.
दरअसल, मिजोरम के कुछ छात्र-छात्राएं पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. लेकिन, अचानक लॉकडाउन होने की वजह से ये सभी कॉलेज के हॉस्टल में फंस गए. तब से ये लगातार जिला प्रशासन से मिजोरम भेजने की गुहार लगा रहे थे. स्टूडेंट्स की फरियाद पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बस के जरिए पीएमसीएच के 19 मेडिकल स्टूडेंट्स और एनएमसीएच के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को बस के जरिए मिजोरम रवाना किया.
स्टूडेंट्स के चेहरे पर दिखी मुस्कान
बता दें कि अपने घर वापस जाते हुए सभी स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक मेडिकल स्टूडेंट ने बताया कि इन दिनों देश की स्थिति ठीक नहीं है, देशभर में लॉकडाउन के कारण सब ठप है. ऐसे में हम सभी जल्द से जल्द अपने घर वापस जाना चाहते थे. पटना प्रशासन के सहयोग से अब हम जा रहे हैं, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.