पटना: फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में 22वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा किया गया. इस मौके पर कैंसर पीड़ित बच्चों ने फिल्मी गानों पर अपनी दुख को खुशी में तब्दील कर लोगों को यह बता दिया कि हम भी किसी से काम नहीं है.
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि कोरोना महामारी में कई महीनों तक सिर्फ महावीर कैंसर संस्थान में ही कैंसर मरीजों का इलाज होता रहा है. उन्होंने सभी चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को सहयोग के लिए बधाई दी. आयुष्मान भारत परियोजना को अस्पताल में सूचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा इस वर्ष भी पुरस्कृत किया गया. उन्होंने सभी गरीब कैंसर मरीजों की बढ़िया से देखभाल के लिए अपील किया और उन्हें हर तरह की मदद देने के लिए निर्देश दिए.