बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित की जाएंंगी 22 महिलाएं

बिहार की राजधानी पटना में 31 जनवरी को वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

वुमेन अचीवर्स अवार्ड
वुमेन अचीवर्स अवार्ड

By

Published : Jan 16, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:21 AM IST

पटनाःविभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से मिसाल पेश कर रहीं आम और खास महिलाओं के सम्मान के लिए वुमेन अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन राजधानी पटना में 31 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट
महिलाओं का किया जाएगा हौसला अफजाईवुमेन अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अभिनेत्री सोनिया शर्मा ने बताया कि पटना के न्यू पटना क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बतौर महिला न सिर्फ अपनी बल्कि कई लोगों के लिए मिसाल पेश की है. ऐसी महिलाओं के हौसला अफजाई करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
वुमेन अचीवर्स अवार्ड

22 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
आज हर आम और खास महिला अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं. उनके काम को रेखांकित कर उनको पहचान देने और सम्मानित करने की पहल इस बार राजधानी पटना में आयोजित की जा रही है. 'हारे नहीं जो हौसले , तो कम हुए हैं फासले, कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए' इस थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

अभिनेत्री सोनिया शर्मा

जिसमें कुल 22 आम और खास महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. अक्सर वैसी महिलाएं जो पर्दे के पीछे काम करती हैं, उनका कार्य काफी सराहनीय होता है. पर्दे के पीछे रहकर भी महिलाएं बेहतर कार्य करती हैं. उन्हें हम पर्दे पर लाने का काम करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. जिससे लोग उन्हें जान पाए और उनका हौसला अफजाई हो सके ताकि वह और बेहतर काम कर सकें.

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details