पटनाःविभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से मिसाल पेश कर रहीं आम और खास महिलाओं के सम्मान के लिए वुमेन अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन राजधानी पटना में 31 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
पटनाः वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित की जाएंंगी 22 महिलाएं - women achievers award given to 22 women
बिहार की राजधानी पटना में 31 जनवरी को वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
22 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
आज हर आम और खास महिला अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं. उनके काम को रेखांकित कर उनको पहचान देने और सम्मानित करने की पहल इस बार राजधानी पटना में आयोजित की जा रही है. 'हारे नहीं जो हौसले , तो कम हुए हैं फासले, कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए' इस थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें कुल 22 आम और खास महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. अक्सर वैसी महिलाएं जो पर्दे के पीछे काम करती हैं, उनका कार्य काफी सराहनीय होता है. पर्दे के पीछे रहकर भी महिलाएं बेहतर कार्य करती हैं. उन्हें हम पर्दे पर लाने का काम करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. जिससे लोग उन्हें जान पाए और उनका हौसला अफजाई हो सके ताकि वह और बेहतर काम कर सकें.