पटना:यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का पटना आना जारी (Bihari Students Strained in Ukraine Continue to Arrive in Patna) है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर 22 छात्र-छात्राएं पहुंचे, जो बिहार के विभिन्न जिलों के थे. पटना एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजन काफी देर से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान यूक्रेन से आए छात्रों (Bihari Students Strained in Ukraine) ने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया. कहा कि इंडियन एंबेसी ने बेहतर काम किया है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का आना जारी, मंगलवार को आये 40 छात्र
12 किमी पैदल चलकर पहुंची रोमानिया बॉर्डरः यूक्रेन से आई वैशाली की संजना राठौर ने कहा कि बॉर्डर तक आने में काफी दिक्कतें हुई. बस हम लोगों को रोमानिया बॉर्डर से 12 किलोमीटर पहले छोड़ दिया गया. 12 किलोमीटर पैदल चलकर हम लोग रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. वहां भी काफी भीड़ थी. किसी तरह हम लोग रोमानिया में आए. वहां से यात्रा कर फिर हम लोग दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से आज पटना पहुंचे हैं. अपने घर पहुंच गए काफी खुश हैं. साथ ही जो छात्र वहां फंसे हैं, उन्हें भी वापस लाने की कोशिश केंद्र सरकार को करनी चाहिए.