पटना : बिहार के खाते में एक और उपलब्धि शामिल हुई है, लेकिन यह थोड़ी अलग है. दरअसल, पटना के आईआईटीऔर एनआईटी के 22 विद्वान प्रोफेसर अब दुनिया को टाॅप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले पिछली बार 2021 में भी आईआईटी पटना के 13 प्रोफेसर इस लिस्ट में शामिल हुए. लेकिन इस बार तीन नए नाम जुड़े हैं इसमें आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह भी शामिल है. दोनों संस्थानों ने अपने स्काॅलरों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
Patna News : दुनिया के टाॅप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में IIT और NIT पटना के 22 प्रोफेसर शामिल, अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने जारी की सूची
दुनिया के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में आईआईटी पटना के 14 प्रोफेसर और एनआईटी पटना के आठ प्रोफेसर शामिल हैं. अमेरिका के स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची जारी की है. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Oct 10, 2023, 10:43 PM IST
ये भी पढ़ें :IIT पटना बताएगा कैसा है राजधानी की सड़कों का हाल, NHIDCL के साथ MoU साइन
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की सूची :वहीं एनआईटी पटना की बात कर तो यहां से प्रोफेसर अमित कुमार सिंह, प्रोफेसर अमित कुमार भंडारी, स्कॉलर मुस्तफा समीर जैसे कुल 8 प्रोफेसर और स्कॉलर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस सूची में शामिल हैं. बताते चलें कि यह अमेरिकी यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया भर के सिर्फ दो प्रतिशत शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशन के आधार पर टॉप दो प्रतिशत का डाटा जारी करता है. इसमें उन्हें शामिल किया जाता है जिन्होंने कम से कम शोध में पांच पेपर प्रकाशित किए हैं.
संस्थान ने अपने स्काॅलरों को दी बधाई :आईआईटी पटना और एनआईटी पटना ने इस उपलब्धि के लिए अपनी प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर्स को बधाई दी है. इस उपलब्धि पर संस्थान में जश्न का माहौल है. दोनों संस्थाओं का कहना है कि वैज्ञानिकों की सूची में जगह मिलना बड़ी उपलब्धि है. रिसर्च को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता में है. बता दे की इंजीनियरिंग, साइंस और ह्यूमैनिटी के विभिन्न शाखाओं में तैयार किए गए रिसर्च पेपर के आधार पर स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी ने यह डाटाबेस तैयार किया है.