पटनाः शनिवार को मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद और चंडीगढ़ सहित कई शहरों के कुल 22 जोड़ी विमानों के रद्द होने की सूचना है. इसका कारण यात्री की कमी बताई जा रही है. पहले से ही मुम्बई और पुणे जानेवाले 4 जोड़े विमान यात्रियों की कमी के कारण रद्द होते रहे है, फिलहाल कोलकाता और उड़ीसा के विमानों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजीतन राम मांझी की नीतीश कुमार को नसीहत- 'लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं'
फिलहाल यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. जिस कारण कई फ्लाइ रद्द कर दिए गए हैं. पटना-दिल्ली रूट के तो फिर भी यात्री हैं, लेकिन अन्य शहरों से बहुत कम यात्री पटना पहुंच रहे हैं और पटना से लोग जाने से परहेज कर रहे हैं.
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर अब लगातार विमानों का परिचालन जारी है. यास तूफान के कारण गुरुवार शाम से अगले दिन सुबह 9 बजे तक विमानों का परिचालन बाधित था. इस दौरान करीब 14 घंटे तक फ्लाइटों का आवागमन नहीं हुआ था. लेकि अब यात्रियों की कमी के कारण विमानों को रद्द किया जा रहा है.